नई दिल्ली: घरेलू स्मार्टफोन मेकर कार्बन मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफोन 'ऑरा पावर 4जी प्लस' लॉन्च किया है. 4जी वीओएलटीई सपोर्ट से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 5,790 रुपए होगी. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कार्बन ऑरा पावर स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 295 पीपीआई है. इस स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड कोर प्रोसेसर 1GB रैम के साथ दिया है है. स्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा बेहतर सेल्फी लेने के लिए इनबिल्ट फेस ब्यूटी विकल्प के साथ है. स्मार्टफोन का रियर कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो की एलईडी फ्लैश के साथ आता है.
स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 4000mAh की दमदार बैटरी है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और जीपीएस जैसे विकल्प दिए गए है.