आज कल जिसे देखो वही WhatsApp पर किसी ना किसी नाम से Group बना लेता है और फिर उस ग्रुप में ज्यादा मेंबर बनाने के लिए हर किसी को ऐड करने की कोशिश भी की जाती है.  कुछ लोग WhatsApp केवल अपनी सहूलियत के लिए ही इस्तेमाल करते हैं और जब बिना इजाज़त कोई आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ ले तो परेशानी का सबब बन जाता है. आज कल ज्यादातर WhatsApp यूज़र इससे परेशान है. लेकिन व्हाट्सएप ने यूज़र्स की इस समस्या का हल भी किया है एक प्राइवेसी सेटिंग के जरिए. 


करना होगा ये काम


अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ज्यादा ग्रुप्स में जुड़ना पसंद नहीं करते और नहीं चाहते कि बिना आपकी इजाज़त कोई आपको किसी भी ग्रुप में ऐड करे तो उसके लिए आपको ये करना होगा. 




  • सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें और Right Side में तीन डॉट पर क्लिक कर दें. 

  •  Settings फिर Account फिर Privacy मेंं जाएं.

  • यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे - Everyone, My Contact and My Contacts Except. 

  • इनमें से आप जो भी ऑप्शन चुनना चाहे चुन सकते हैं.  

  • Everyone - आपको कोई भी Add कर सकेगा.

  • My Contact  - इसे चुनते हैं तो केवल आपके कॉन्टैक्ट में शामिल रहने वाला एडमिन ही आपको जोड़ सकेगा. 

  • My Contacts Except - इसे चुनते हैं तो आपको Add तभी किया जा सकेगा जब आपकी इच्छा हो. आपको इन्वीटेशन भेजा जाएगा और उसे मानने के बाद आप ग्रुप का हिस्सा बनेंगे. 


WhatsApp ने जोड़ा एक और नया फीचर


वहीं हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर भी ऐड किया है जिसके अनुसार अब आप व्हाट्सएप से शॉपिंग भी कर सकेंगे. WhatsApp में Add To Cart का बटन जोड़ा गया है. इसे वैसे ही इस्तेमाल किया जाएगा जैसे दूसरे शॉपिंग साइट की जाती है. यहां तक की पेमेंट भी WhatsApp से ही की जा सकेगी.