Ducati Multistrada V4 का दूसरा टीजर जारी, जानिए क्या हैं खूबियां
इटली की जानी मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ducati ने Ducati Multistrada V4 का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है. मल्टीस्ट्राडा V4 मॉडल का नया टीज़र 'the power is smooth and thrilling on demand' की लाइनस के साथ जारी किया गया है.
फेस्टिव सीजन आने के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां भी एक्टिव हो गई हैं. दरअल अपने नए मॉडल के साथ वाहन निर्माता कंपनियां त्योहारों को भुनाने की पूरी कोशिश में हैं. इटली की सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने भी अपनी अपकमिंग Ducati Multistrada V4 का दूसरा टीजर जारी कर दिया है. जहां तक engine specification की बात है तो इसके 15 अक्टूबर तक रिलीज होने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही दो therome भी मल्टीस्ट्राडा वी 4 इंजन की खासियतों को बताते हुए रिलिज होंगे.
170bhp के साथ करेगी डेब्यू
हालांकि कंपनी ने जो दूसरा टीजर जारी किया है उससे इंजन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन इटली की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Ducati Multistrada V4 पहली बार 170bhp के साथ डेब्यू करेगी. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है
एडवेंचर राइड्स के लिए है परफेक्ट
अब सवाल उठता है कि मल्टीस्ट्राडा V4's अपने सिब्लिंग Panigale V4 and the Streetfighter V4 से कितना अलग होगी? तो बता दें कि इसका इंजन भी एक ही जैसे प्लेटफार्म पर बेस्ड है लेकिन मल्टीस्ट्राडा V4 अपनी जैसी दूसरी बाइकस की तुलना में एडवेंचर राइडस के लिए कहीं ज्यादा उपयुक्त है.
कईं खूबियां हैं
कहा जा रहा है कि Multistrada V4 को पूरी तरह इलेक्ट्रानिक सूट दिया गया है जिसमे व्हील लिफ्ट प्रोटेक्शन शामिल है, इसके साथ ही इसमे शामिल मल्टीलेवल traction control, cornering ABS और कई तरह के राइडिंग और इंजन मोड इसे कमाल का बनाते हैं. The Ducati Multistrada V4 पहली ऐसी मोटरसाइकिल होगी जो फ्रंट और रियर रडार द्वारा संचालित अनुकूली क्रूज नियंत्रण के साथ पेश की जा रही है.