नई दिल्ली: OnePlus Nord को खरीदने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये फोन आज सेल में मिलने वाला था लेकिन फोन की ज्यादा डिमांड को देखते हुए इसकी आज होने वाली सेल को टाल दिया गया है. अब ये फोन आपको सेल में 6 अगस्त को मिलेगा. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशल फोरम से दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अमेजन पर एक नया बैनर भी लाइव कर दिया है. 6 अगस्त को आप ये फोन अमेजन पर जाकर खरीद सकेंगे.
कीमत
वनप्लस ने नॉर्ड के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आएगा.
OnePlus Nord स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
A51 से है मुकाबला
वन प्लस नॉर्ड का मुकाबला सैमसंग के मीड रेंड स्मार्टफोन A51 से है. Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Exynos 9611 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो कि Mali G72 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. Samsung Galaxy A51 के 6GB+128GB की कीमत 23,998 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,998 रुपये है.
ये भी पढ़ें
देसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Lauk हुआ लॉन्च, Zoom ऐप को देगा टक्कर
Flipkart Big Savings Days Sale: इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी बंपर छूट, जानें कब से हो रही है शुरू