नई दिल्ली: ई कॉमर्स कंपनी हाल ही में 5 दिनों का बंपर सेल लेकर आई थी जिसमें यूजर्स को कई ऑफर्स के साथ कैशबैक की सुविधा मिल रही थी. लेकिन इस दौरान इन ई कॉमर्स वेबसाइट्स ने 15,000 रुपये करोड़ का मुनाफा कमाया. जी हां एमजेन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई कॉमर्स वेबसाइट्स ने इस दौरान स्मार्टफोन, फैशन और दूसरी चीजों पर इतना सारा मुनाफा कमाया.


इस रिपोर्ट का खुलासा RedSeer कंसल्टिंग ने किया है जिसने ये कहा है कि 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच कुल 15000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है जिसका मतलब ये हुआ कि पिछले साल के मुकबाले ये 64 प्रतिशत ज्यादा है और हर साल बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि पिछले साल इन वेबसाइट्स को 10,325 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.


एमेजन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा कि, ' ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल ने पहले 36 घंटों में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने आगे कहा कि इस साल हमारे साथ नए यूजर्स भी काफी जुडे़ जिसमें छोटे शहर काफी थे. हमने इन 4 दिनों में कुल 99 प्रतिशत पिन कोड से ऑर्डर लिए. जिसमें स्मार्टफोन और फैशन की कैटेगरी सबसे टॉप पर थी.'


दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की अगर बात करें तो पूरे भारतीय ई कॉमर्स मार्केट में 70 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. जिसमें 5 दिनों का बिग बिलियन डेज़ शामिल था. बता दें कि वॉलमार्ट ने ऑनलाइन फैशन मार्केट में 85 प्रतिशत शेयर पर अपना कब्जा किया है तो वहीं 75 प्रतिशत स्मार्टफोन या बड़े कैटेगरी पर कब्जा है. फ्लिपकार्ट के अधिकारी ने कहा कि नए यूजर्स के मामले में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. जहां दो में से एक यूजदर्स ने ईएमाई और बैंक ऑफर्स का फायदा उठाया. फ्लिपकार्ट ने कहा कि इस दौरान उसके एप पर 25 मिलियन लोग आए.