नई दिल्ली: 11 अप्रैल से 17वें लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है जहां सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार में लगी है तो वहीं पार्टी के दिग्गज नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. इस बीच फेसबुक भारतीय वोटर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से वोटर्स को अपने लोकल उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी तो वहीं वोटर्स उस उम्मीदवार की हर बात को जान सकेंगे. फीचर का नाम 'कैंडिडेट कनेक्ट' है और अब ये न्यूजफीड में लाइव हो गया है.
सोशल मीडिया जाएंट कंपनी का मानना है कि इस फीचर की मदद से नागरिक और वोटर्स अपने उम्मीदवार के साथ अच्छे से कनेक्ट हो पाएंगे. इस फीचर की मदद से उन्हें अपने चुनावी क्षेत्र, शहर की जानकारी और दूसरी चीजों के बारे में सबकुछ पता चल पाएगा. फेसबुक ने इस फीचर को न्यूजफीड के टॉप पर रखा है. यूजर्स को बस वहां जाकर 'See Candidate' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर उन्हें अपने राज्य और पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन ने कहा कि, ''अगर उम्मीदवार की जानकारी वहां नहीं मिलती है तो फेसबुक उस यूजर को पोलिंग तारीख के अंतिम दिन वहां के चुनावी क्षेत्र की जानकारी देगा.'' उन्होंने आगे कहा कि, '' पिछले डेढ़ साल से हम एक ऐसे फीचर पर काम कर रहे हैं जो भारतीय लोकसभा चुनाव में यूजर्स की मदद कर सके. हम जानते हैं कि हम हमेशा इसमें सुधार कर सकते हैं. लेकिन हमें अपने रोल को समझना होगा कि ऐसे चुनावी दौर में हम वोटर्स और अपने यूजर्स के लिए क्या कर सकते हैं.''
यहां पर 'शेयर यू वोटेड' फीचर का भी ऑप्शन है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों से अपने उम्मीदवार के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्नैपचटै ने भी पिछले हफ्ते उम्मीदवार की जानकारी वाले फीचर को रोलआउट किया. इसके बाद भारतीय स्नैपचैट यूजर्स को टीम स्नैपचैट से एक रिमाइंडर आया कि वोट डालने से पहले एक बार अपना नाम जरूर चेक कर लें. इसके अलावा चुनाव को देखते हुए फिल्टर, स्टिकर, लेंस और स्नैप मैप इंटिग्रेशन को भी डिजाइन किया गया है.