नई दिल्लीः टेस्ला मोटर्स के भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. कंपनी के सीईओ इलॉन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि कंपनी अपनी पहली कार भारत में इस साल की गर्मियों तक उतारेगी. टेस्ला के सीईओ ने एक भारतीय के ट्विटर पर पूछे गए सवाल पर ये जानकारी दी. पिछले साथ अप्रैल 2016 में टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार उतारने का ऐलान किया था. हालांकि कंपनी के होमपेज पर अबतक लोकेशन में भारत का नाम दर्ज नहीं है.


 


पिछले साल टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने ट्विट कर भारत मे अपना सुपरचार्जर नेटवर्क सेटअप बनाने की जानकारी दी थी. चार्जिंग नेटवर्क की मदद से टेस्ला भारत की ज्यादातर आबादी खासकर मेट्रो शहरों में अपनी पहुंच बना सकेगा. कंपनी के नए ऐलान के बाद माना जा रहा है कि 2017 की दूसरी तिमाही तक ये कार बाजार में दस्तक देगी.


क्या है टेस्ला कंपनी?
दरअसल टेस्ला क्लीन एनर्जी यानी स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाली कारों की दुनिया में भी सबसे बड़ा नाम है. उसकी ये कारें बिना पेट्रोल-डीजल या सीएनजी गैस के चलती हैं क्योंकि इसमें भी उसने बेहद ताकतवर बैटरी लगाई है. बिजली से बैटरी चार्ज हो जाती है और टेस्ला की कार बिना धुआं फैलाए सफर पर चल पड़ती है.