Energizer लाने जा रहा है 18,000mAh की बैटरी के साथ Power Max P18K पॉप स्मार्टफोन, फोन में होगा पॉप अप सेल्फी कैमरा
फोन 18W फास्ट चार्जर और यूएसबी पॉवर डिलीवरी 2.0 के साथ आएगा. जी हां यानी की आप इस स्मार्टफोन को पॉवर बैंक और दूसरे फोन को चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: Energizer अपने स्मार्टफोन ब्रैंड को बनाने में लगा हुआ है जहां फोन में लंबी बैटरी देने की बात कही जा रही है. Energizer पॉवर मैक्स P18K पॉप दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 18,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. स्मार्टफोन को खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लंबी ट्रिप पर जाना चाहते हैं और वो भी बिना किसी पॉवर बैंक के. फोन की बैटरी की मदद से अब 4 दिनों तक लगातार गानें सुन सकते हैं. 2 दिनों तक वीडियो देख सकते हैं और 50 दिनों का स्टैंडबाई टाइम मिलता है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई कंपनी इस तरह का कोई फोन लॉन्च कर रही है.
फोन 18W फास्ट चार्जर और यूएसबी पॉवर डिलीवरी 2.0 के साथ आएगा. जी हां यानी की आप इस स्मार्टफोन को पॉवर बैंक और दूसरे फोन को चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉप का मतलब फोन का पॉप अप सेल्फी कैमरा है. फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल के शूटर और 2 मेगापिक्सल शूटर कैमरे के साथ आता है. फोन के पीछे 3 कैमरे दिए गए हैं जो 12,5 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आते हैं. इन कैमरों में 4K वीडियो सपोर्ट नहीं है. जो थोड़ा आपको निराश कर सकता है. फोन में 6.2 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है ज मीडियाटेक हिलियो P70 चिपसेट के साथ आता है.
फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा जहां आप स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं. कंपनी MWC 2019 में 25 डिवाइस से पर्दा उठा सकती है. हालांकि इन स्मार्टफोन्स को लेकर कीमत का एलान नहीं हुआ है.