नई दिल्लीः अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो ये प्लेटफॉर्म आपको अब और भी लुभाएगा. फ्लिपकार्ट पर अब आप उधार समाना भी मंगा सकते हैं. सुनने में ये ऐसा लग रहा होगा जैसे आपके जान-पहचान वाली कोई दुकान जहां आप बाद में पैसा देने के वादे के साथ अपनी जरुरत पर बिना पैसे दिए सामान पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने अब ऐसा ही रुप अख्तियार कर लिया है. अब डेबिट कार्ड, नो- कॉस्ट ईएमआई, बाई बैक गारंटी के साथ ही अब 'पे-लेटर' यानी पहले सामान खरीद कर बाद में पेमेंट करने का विकल्प दे रहा है.


क्या है फ्लिपकार्ट की Pay Later सुविधा?


फ्लिपकार्ट ये सुविधा अपने उन ग्राहकों को दे रहा है जो यहां से खरीदारी करते रहते हैं और कंपनी के भरोमंद कस्टमर हैं. इस सुविधा के तहत कस्टमर कोई भी प्रोडक्ट कार्ट करें. इसके बाद बिना पेमेंट किए इसे ऑर्डर करें. ये ऑर्डर ग्राहक को मिल जाएगा. इसे इस्तेमाल करें और अपनी सुविधानुसार पेमेंट करें. फ्लिपकार्ट का ये विकल्प ठीक वैसा ही है जैसा आप अपने आस-पास के राशन दुकान पर 'खाता' चलवाते हों. इस ऑप्शन की मदद से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कई सारे प्रोडक्ट की रेंज से शॉपिंग की जा सकती है. ये सुविधा इसलिए खास है क्योंकि यहां आप प्रोडक्ट को पहले इस्तेमाल कर सकते हैं और जब मन हो या जब सुविधा हो तो भुगतान कर सकते हैं.


कैसे करता है Pay Later काम?


-फ्लिपकार्ट पे लेटर सर्विस कुछ चुनिंदा यूजर्स को मिल रही है. इस सर्विस को पाने के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन या डाक्यूमेंट सब्मिट नहीं करना होगा. अगर आप इस सुविधा के लिए योग्य हैं जो आपको ये खुल-ब-खुद ऑप्शन में नजर आ जाएगा.


-अगर आप कोई प्रोडक्ट जैसे फोन चार्जर, सन-ग्लासेज खरीदते हैं और पेमेंट ऑप्शन पर जाते हैं तो यहां आपको Pay Later का ऑप्शन मिलेगा.


-Pay Later का ऑप्शन चुनते ही आपको ज्यादा औपचारिका पूरी नहीं करनी पड़ेगी जैसे ओटीपी वगैरह, यहां बस एक क्लिक में पेमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.



-इसके बाद सामान आपके दिए गए पते पर डिलीवर हो जाएगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं.


प्रोडक्ट पाने के बाद कस्टमर के पास पेमेंट करने के लिए महीने बर तक का वक्त होगा. इसे ऐसे समझिए कि अगर आज महीने की 5 तारीख को आपने सामान ऑर्डर किया को आप अगले महीने की 10 तारीक तक इसका भुगतान कर सकते हैं. यानी ग्राहक के पास 30 से 30 दिन का वक्त होता है पेमेंट पूरी करने के लिए. अगर ग्राहक चाहे तो इन दिनों के बीच में कभी भी पेमेंट कर सकता है.