नई दिल्लीः 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होगी. इस मीटिंग में रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं. इस मीटिंग में कंपनी 500 रुपये की कीमत वाला 4G VoLTE फीचर फोन का ऐलान कर सकती है. लेकिन उससे पहले हम इस फीचर फोन से जुड़ी बेहद अहम जानकारी आपके लिए लाए हैं.


रिलायंस जियो के करीबी सूत्र की मानें तो इस नए 4G VoLTE फोन की मदद से सिर्फ जियो के नेटवर्क पर ही कॉल की जा सकेगी. जिसका मतलब है कि जियो फीचर फोन वाले जियो नेटवर्क से सिर्फ जियो नेटवर्क पर ही कॉल कर सकेंगे.


इसके अलावा इस बैठक में कंपनी अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस और DTH सर्विस को लेकर भी अहम ऐलान कर सकती है. कंपनी इस मौके पर सस्ते और रिवाइज्ड प्लान का भी ऐलान कर सकती है.


क्यो होंगे स्पेसिफिकेशन?
इसके आलावा आने वाले इस फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं. TechPP की नई लीक रिपोर्ट की मानें तो आने वाले जियो फीचर फोन कंपनी के Lyf ब्रांड के तहत आएगा. इस 4G VoLTE फोन में 2.4 इंच का कलर डिसप्ले होगा. 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी. इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी. ये फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा जिसमें से एक नैनो सिम सपोर्टिव होगा और दूसरा स्लॉट स्टैंडर्ड सिम के साथ आएगा.


इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और VGA फ्रंट कैमरा होगा. इसमें 2000mAh की बैटरी होगी. ये फोन, ब्लूटूथ और वीडियो कॉलिंग सपोर्टिव होगा. रिपोर्ट की मानें तो जियो का फीचर फोन ‘KAI ओएस’ के साथ आएगा. जो फायरफॉक्स ओएस का कस्टमाइज वर्जन होगा. एक और रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर फोन हॉटस्पॉट सपोर्टिव होगा. जिसका मतलब है कि आप अपने फोन से कई डिवाइस कनेक्ट तकर सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं.


500 रुपये होगी कीमत?
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला रिलायंस जियो 4G VoLTE फीचर फोन 500 रुपये की कीमत के साथ आएगा. HSBC टेलीकॉम के एनालिस्ट राजीव शर्मा ने बताया कि ''जियो अपना फीचर फोन 500 रुपये में लॉन्च कर सकती है.”