नई दिल्ली: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमजेन ने एक और स्मार्टफोन सेल का एलान किया है. इस सेल का नाम फैब फोन्स फेस्ट है जिसकी शुरूआत आज से हो रही है और ये 28 मार्च तक चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स EMI पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ले सकते हैं. लेकिन इस दौरान SBI का कार्ड होना जरूरी है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट बताने वाले हैं जिन्हें आप डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते हैं.


वनप्लस 6T- 37,999 रुपये


सेल के दौरान यूजर्स इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है.


वीवो वी15 प्रो- 28,990 रुपये


वीवो वी15 प्रो 32 मेगापिक्सल के पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है जहां फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेल के दौरान यूजर्स इस फोन को 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है.


ओप्पो एफ 11 प्रो- 24,990 रुपये


स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा है. वहीं हैडसेट को 3000 रुपये के डिस्काउंट यानी की अपना पुराना फोन बदलकर लिया जा सकता है.


सैमसंग गैलेक्सी S9- 48,990 रुपये


ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. यूजर्स इस हैंडसेट पर एक्सट्रा 9000 रुपये का ऑफ पा सकते हैं.


आईफोन X- 73,999 रुपये


हैंडसेट में 5.8 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले आता है जो ए11 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है. स्टैंडर्ड ईएमआई की शुरूआत 3460 रुपये प्रति महीने से होती है. फोन को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी खरीदा जा सकता है.


रियलमी U1- 8,999 रुपये


रियलमी UI में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 3500mAh की बैटरी के साथ आता है. वहीं इसे 8,999 रुपये के डिस्काउंट कीमत पर खरीदा जा सकता है.