नई दिल्ली: पिछले महीने फेसुबक ने इस बात का एलान किया था कि तकरीबन 50 मिलियन अकाउंट्स को हैक किया गया है और उनके प्राइवेट जानकारी में सेंध लगाई गई है. लेकिन कल फेसबुक ने कहा कि इस हैक की वजह से 29 मिलियन अकाउंट्स पर असर पड़ा है जिसमें नाम, स्कूल, कॉलेज और पर्सनल कॉंटैक्ट जैसी जानकारी शामिल है जिसे हैकर्स ने चुराया है. फर्म ने कहा कि वो एफबीआई के साथ मिलकर इसपर काम कर रही है जहां चोरी की गई जानकारियों को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि अगली बार यूजर्स के अकाउंट्स पर ऐसा हमला न हो सके. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का एलान नहीं किया है कि वो उन हैक्ड अकाउंट्स के पास अभी तक पहुंची है या नहीं.


फेसबुक ने कहा कि वो उन यूजर्स को मैसेज कर इस बात की जानकारी देगी कि उनके अकाउंट्स हैक हुए हैं या नहीं और उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं. तो वहीं प्राइवेट इंफॉर्मेशन में से क्या क्या लीक हुआ है. हालांकि फेसबुक ने इस बात की भी जानकारी दी कि उनके पास एक और ऑप्शन मौजूद है जिससे वो इस बात का पता कर सकते हैं कि उनका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.


1. सबसे पहले फेसबुक खोलें और इस लिंक पर क्लिक करें


https://www.facebook.com/help/securitynotice


2. इसके बाद स्क्रॉल कर पेज के बीच में जाएं जहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा कि क्या सिक्योरिटी इशू की वजह से आपके अकाउंट पर कोई असर पड़ा है? तो यहां पर अगर आपको अकाउंट हैक होता है तो आपके पास ये मैसेज आएगा.

जी हां पूरी जांच के बाद हमें ये पता चला है कि हैकर्स ने आपके प्राइवेट इंफॉर्मेशन को लीक किया है जिसमें आपका नाम, आपका ईमेल, आपका फोन नंबर शामिल है. वहीं इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि हैकर्स ने आपके अकाउंट से क्या जानकारी चुराई है. वहीं अगर आपका अकाउंट हैक नहीं होता है तो आपके पास ये मैसेज आ जाएगा कि आपका अकाउंट सेफ है.


बता दें कि पिछले महीने फेसबुक पर कुछ हैकर्स ने अटैक कर कई मिलियन अकाउंट्स को हैक कर लिया था जिसमें व्यू एज़ फीचर को सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है. इस फीचर को ही हैकर्स ने टारगेट किया और नाम, जन्म की तारीख, फोन नंबर और दूसरे जानकारी पर सेंध मारी थी.