नई दिल्ली: फेसबुक और इंस्टाग्राम दो ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिनका इस्तेमाल दुनियाभर में कई करोड़ों लोग कर रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब इन प्लेटफॉर्म में दिक्कत आ जाती है. कल रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी और लॉग इन करने में दिक्कत आ रही थी. ये परेशानी सुबह तक थी.
फेसबुक अधिकृत डेवलपर पेज पर इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि फेसबुक जल्द ही वापस आएगा. वहीं ट्विटर पर भी दोनों प्लेटफॉर्म ने इस बात का एलान कर दिया था कि कोई भी प्लेटफॉर्म हैक नहीं हुआ है. हम इसपर काम कर रहे हैं और जल्द ही वापस आएंगे.
लेकिन इंटरनेट एक ऐसी चीज हैं जो कुछ समय के भीतर ही लोग ऐसी चीजों को ट्रोल कर देते हैं. ऐसा ही कुछ ट्विटर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ भी हुआ. चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही ट्रोल्स पर.