नई दिल्ली: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक ने भारतीय मूल के करणदीप आनंद को फेसबुक के कम्युनिकेशंस टूल सर्विस 'वर्कप्लेस' का हेड बनाया है. आनंद साल 2014 से ही फेसबुक से जुड़े थे. इस दौरान वो फेसबुक के मार्केटप्लेस, ऑडियंस नेटवर्क और एड सॉल्यूसंश डिवीजन के हेड रहे. इससे पहले 15 साल तक उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में काम किया था. आनंद कंपनी के उपाध्यक्ष जूलियन कोडोरनियो के साथ काम करेंगे.
हेड बनने के बाद आनंद ने कहा कि, ' 'मैं अब दुनियाभर की कंपनियों तक वर्कप्लेस को ले जाने के सफर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.' बता दें कि फेसबुक ने कंपनियों को ज्यादा कनेक्टेड और प्रॉडक्टिव बनाने में मदद के लिए 2016 में वर्कप्लेस को लॉन्च किया था. वॉलमार्ट, स्पॉटिफाइ, हेनेकेन और रिलायंस ग्रुप को मिलाकर दुनियाभर में अभी 30,000 से ज्यादा संगठन वर्कप्लेस का इस्तेमाल कर रहे हैं.
फेसबुक ने 2 साल साल पहले ही वर्कप्लेस की शुरुआत की थी. इस दौरान इसने वॉलमार्ट, स्टारबक्स और शेवरॉन जैसे बड़े कस्टमर जोड़ लिए. हालांकि, एंटरप्राइज कम्युनिकेशंस सॉफ्टवेयर मार्केट में यह माइक्रोसॉफ्ट और स्लैक जैसी कंपनियों से काफी पीछे है.
रिपोर्ट के मुताबिक 30,000 संस्थाएं वर्कप्लेस का इस्तेमाल करती हैं। माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं 3.29 लाख संस्थाएं ले रही हैं. स्लैक को 5 लाख ऑर्गेनाइजेशन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें 70,000 प्लेइंग कंपनियां भी है.