पिछले साल हटाया गया 'व्यू ऐज पब्लिक' फीचर, अब फेसबुक पर फिर आया वापस
इस फीचर से अनजान हैं उन्हें बता दें कि यह एक प्राइवेट फीचर होता है जिसके जरिए यूजर्स यह देख सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल से कैसी दिखाई देती है. पिछले साल फेसबुक ने इस फीचर को इसलिए हटा दिया था क्योंकि एक हैकर ने इसकी मदद से तकरीबन पांच करोड़ अकाउंट्स के टोकन चुरा लिए थे.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक पिछले कुछ महीनों से यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर सवालों के घेरे में है. इसी को देखते हुए अब कंपनी अपने कई फीचर्स में बदलाव कर रही है. पिछले साल सितंबर के महीने में फेसबुक ने कुछ दिक्कतों के चलते 'व्यू ऐज पब्लिक' फीचर को हटा दिया था. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि इस फीचर की वापसी दोबारा होने जा रही है.
क्या है ये फीचर
बता दें कि यह एक प्राइवेट फीचर होता है जिसके जरिए यूजर्स यह देख सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल से कैसी दिखाई देती है. यूजर इस फीचर की मदद से अपनी प्रोफाइल को ऐसे यूजर्स की नजर से देख सकते हैं जो प्लैटफॉर्म पर उनके फ्रेंड नहीं हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इसके जरिए यूजर्स को यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि उनकी प्रोफाइल में उनकी कौन सी जानकारी सार्वजनिक रखनी चाहिए और कौन सी पर्सनल.
क्यों हटाया गया था फीचर
पिछले साल फेसबुक ने इस फीचर को इसलिए हटा दिया था क्योंकि एक हैकर ने इसकी मदद से तकरीबन पांच करोड़ अकाउंट्स के टोकन चुरा लिए थे. इसकी मदद से हैकर्स किसी भी अकाउंट में जा सकता था. इससे क्या हुआ कि फेसबुक को अपने 9 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में लॉग बैक करना पड़ा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















