Facebook CEO मार्क जुकरबर्ग का नया प्लान, मैसेंजर, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम को लाना चाहते हैं एक साथ
फर्म ने इस बात को भी साफ कर दिया कि तीनों एप्स अपने तरीके से ही काम करेंगे. बता दें कि अगर ऐसा मुमकिन होता है तो ये अभी तक का सबसे बड़ा दांव होगा तो वहीं यूजर्स के लिए भी ये सबसे बड़ा फीचर होगा.
नई दिल्ली: साल 2019 की शुरूआत हो चुकी है और लगता है फेसबकु इस साल काफी कुछ करने की योजना बना रहा है. सोशल मीडिया फर्म ने कहा कि वो आनेवाले समय में व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम को एक साथ ला सकता है जिसका इस्तेमाल रोजाना कई करोड़ों यूजर्स करते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हॉट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम को जल्द ही मर्ज किया जा सकता है.
इसका मतलब ये हुआ कि एक व्हॉट्सएप यूजर अब मैसेंजर या इंस्टाग्राम यूजर के साथ भी चैट कर सकता है. इससे यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म से कई सारे यूजर्स के साथ चैट करने में आसानी होगी. वहीं फर्म ने इस बात को भी साफ कर दिया कि तीनों एप्स अपने तरीके से ही काम करेंगे. बता दें कि अगर ऐसा मुमकिन होता है तो ये अभी तक का सबसे बड़ा दांव होगा तो वहीं यूजर्स के लिए भी ये सबसे बड़ा फीचर होगा.
रिपोर्ट में भी ये भी कहा गया है कि एक तरफ मार्क जहां इस कदम को जल्द से जल्द उठाना चाहते हैं तो वहीं इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप के कई कर्मचारी इस कदम से खुश नहीं हैं. 7 दिसंबर को व्हॉट्सएप ऑफिस में कई सारे कर्मचारी मार्क से माइक्रोफोन के जरिए बात कर रहे थे जहां इस बात की जानकारी दी. कुछ लोगों ने कहा कि उनका उत्तर उतना संतुष्ट करने वाला नहीं था. यहां तक की कई व्हॉट्सएप के कर्मचारियों ने कंपनी तक छोड़ दी है.
कर्मचारी ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि प्लेटफॉर्म एंड टू एंनक्रिप्शन और यूनिफिकेशन के लिए जाना जाता है. अगर ऐसा हुआ तो एनक्रिप्शन और प्राइवेसी पर से फोकस हट सकता है.