ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो की चुनाव में मदद कर रहे स्पैम पेज, अकाउंट को Facebook ने किया बंद
गलतबयानी और स्पैम की हमारी नीतियों का उल्लंघन’’ करने के लिए हमने ‘रापोसोस फर्नांडेज एसोसिएट्स’ (आरएफए) से जुड़े पेज एवं अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई हमारी स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने के लिए की गई है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक ने एक मार्केटिंग समूह से जुड़े 68 पेज एवं 43 अकाउंट बंद कर दिए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा, “गलतबयानी और स्पैम की हमारी नीतियों का उल्लंघन’’ करने के लिए हमनें ‘रापोसोस फर्नांडेज एसोसिएट्स’ (आरएफए) से जुड़े पेज और अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई हमारी स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने के लिए की गई है. बयान में कहा गया है, “आरएफए को संचालित कर रहे लोगों ने एक ही नाम से फर्जी अकाउंट या कई अकाउंट बनाकर पेज बनाए” और फिर, “उन पेजों का इस्तेमाल ऐसी आकर्षित करने वाली सामग्रियां पोस्ट करने के लिए किया जिनका मकसद लोगों को विज्ञापन से भरी वेबसाइटों तक ले जाना था .’’
फेसबुक ने जोर देकर कहा कि इन पेजों एवं अकाउंटों को अनिष्ट सामग्रियां पोस्ट करने के लिए डिलीट कर दिया गया. ओ एस्टाडो डी एस.पाउलो समाचारपत्र ने 10 दिन पहले खबर दी थी कि आरएफए अकाउंटों के जरिए बोलसोनारो को समर्थन देने के लिए एक विशाल नेटवर्क बनाया गया. राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में बोलसोनारो का मुकाबला वामपंथी उम्मीदवार फर्नांडो हद्दाद से है.