फेसबुक डेटा लीक: एक बार फिर विवादों में सोशल मीडिया वेबसाइट, 41 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर हुए पब्लिक
फेसबुक ने माना है कि एक सर्वर पर पासवर्ड प्रोटेक्शन नहीं होने की वजह से यूजर्स के मोबाइल नंबर पब्लिक हुए.
नई दिल्ली: पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक एक बार फिर डेटा लीक को लेकर विवादों में घिर गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक से एक बार फिर यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. इस बार 41 करोड़ यूजर्स के नंबर डेटा लीक का शिकार हुए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 41 करोड़ में से 13 करोड़ यूजर्स अमेरिका से हैं, 5 करोड़ यूजर्स वियतनाम से हैं और 2 करोड़ यूजर्स ब्रिटेन से हैं.
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक सर्वर पासवर्ड से प्रोटेक्ट नहीं होने के कारण यूजर्स के फोन नंबर लीक हुए हैं. टेक क्रेंच ने पाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करीब 41 करोड़ यूजर्स के नंबर पब्लिक थे और इन सबके नंबर लीक हुए. रिपोर्ट की मानें तो बहुत सारे यूजर्स की आईडी नंबर से बनी हुई है इसलिए उनकी दूसरी जानकारी जैसे नाम, जेंडर और देश भी पब्लिक है.
फेसबुक ने दी यह प्रतिक्रिया
वहीं फेसबुक ने बताया है कि इस सर्वर को अब ऑफलाइन कर दिया गया है. फेसबुक ने कहा है कि ये डेटा पुराना है और पहले लिया गया है. फेसबुक का ये भी कहना है कि अब उसने नंबर के जरिए यूजर्स को सर्च करने वाला विकल्प भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
फेसबुक दावा कर रहा है कि यह डेटा लीक नहीं हैं, क्योंकि अभी तक अकाउंट्स के हैक होने की जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले करीब 2 साल से फेसबुक कई मौकों पर डेटा लीक की वजह से चर्चा में आ चुका है. बार-बार फेसबुक से यूजर्स का डेटा लीक होना प्लेटफॉर्म से यूजर्स का विश्वास भी घटा रहा है.
Jio Fiber: 1600 शहरों में शुरू हुई जियो फाइबर, अब तक सामने आई सारी जानकारी एक क्लिक में जानें