(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आप इंटरनेट यूजर हैं तो हो जाइए सावधान, जानिए कैसे आपकी जानकारी हो जाती है चोरी
स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही यूजर के पर्सनल डेटा चोरी होने की संभावना बढ़ने लगी है.
नई दिल्ली: फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर सामने आने के बाद से ही इंटरनेट की दुनिया में कोहराम मच गया है. आज के दौर में जब सभी काम इंटरनेट बेस्ड हो चले हैं, ऐसे में डेटा चोरी का मामला हर किसी में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर डर पैदा कर रहा है. हम आपको इस बात के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आपका डेटा चोरी होता है और किस तरह से आप उसे सुरक्षित रख सकते हैं.
ऐसे चोरी होता है डेटा
स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही यूजर के पर्सनल डेटा चोरी होने की संभावना बढ़ने लगी है. अपने स्मार्टफोन में हम लगभग सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को लॉग इन रखते हैं. साथ ही तमाम तरह के काम करने के लिए हम अपने स्मार्टफोन्स में कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स हमारे स्मार्टफोन के साथ Sync हो जाते हैं. जिसके मतलब से है कि स्मार्टफोन में मौजूद सारी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ जुड़ जाती है.
इसके अलावा भी स्मार्टफोन में जब हम नए ऐप डाउनलोड करते हैं तो उनमें साइन इन का विकल्प आता है. ज्यादातर ऐप्स शुरू होने के लिए आपसे Gmail अकाउंट या फिर फेसबुक अकाउंट का लॉग इन मांगती हैं. जैसे ही आप इन ऐप्स में लॉग इन करते हैं तो आपके अकाउंट्स से जुड़ी सारी जानकारी इन ऐप्स पर पहुंच जाती है.
इसके अलावा भी फेसबुक या दूसरी सोशल मीडिया पर कई तरह के 3rd पार्टी ऐप्स के लिंक आते हैं. उदाहरण के लिए आपका चेहरा किस अभिनेता से मिलता है, या फिर आप भविष्य में किस नेता के जैसा बनेंगे. इन ऐप्स के मुहैया करवाए गए लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपके फोन में अलग से कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं होता, लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी इन लिंक के सर्वर पर शेयर हो जाती है.
कैसे बचा सकते हैं अपना डेटा
अपने डेटा को बचाने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर Sync का विकल्प ऑफ करना चाहिए. Sync की वजह से तमाम अकाउंट से जुड़ी हुई जानकारियां फोन में मौजूद सभी ऐप्स से शेयर हो जाती हैं. स्मार्टफोन में सिर्फ उन्हीं ऐप्स को डाउनलोड करें जो कि आपके इस्तेमाल के लिए बेहद ही जरूरी हों. कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले इस बात को जांच से की वो उस कंपनी की ऑफिशियल ऐप है या नहीं. इसके अलावा उन किसी भी कंपनी के ऐप पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन मत करें. हमारी आपको सख्त हिदायत है कि आप सोशल मीडिया के किसी पर 3rd पार्टी ऐप पर क्लिक ना करें.
यह भी पढ़ें :
डेटा लीक: जानें कैसे 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा थर्ड पार्टी ने एक्सेस किया
जानें किस तरह हमारी जिंदगी में छाया हुआ है फेसबुक, यूजर्स के लिए फ्री फेसबुक कैसे करता है कमाई?