नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग जाएंट फेसबुक लगातार विवादों में है. कभी यूजर्स के डेटा को लेकर तो वहीं कभी पासवर्ड लीक को लेकर. लेकिन अब कंपनी से एक बड़ी अनहोनी हो गई है. जी हां दरअसल फेसबुक ने अपने ही सीईओ मार्क जुकरबर्ग के पुराने पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया है. तो वहीं इस मामले में अब कंपनी के कई बार कोशिश के बावजूद पोस्ट रिस्टोर नहीं हो रहे हैं.
इससे पहले प्लेन टेक्स्ट में थे कई लाखों यूजर्स के पासवर्ड
इससे पहले भी कंपनी पर ये आरोप लग चुका है कि फेसबुक ने हजारों लाख यूजर्स के पासवर्ड को ओपन में यानी की प्लेन टेक्स्ट फॉर्मेट में स्टोर कर रखा था. इसे आसानी से पढ़ा जा सकता था तो वहीं कई सर्वर भी ओपन थे और फेसबुक के दूसरे कर्मचारी भी इसे पढ़ सकते थे.
फेसबुक ने 'Keeping Passwords Secure' नाम के एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की पुष्टि की है. कहा है कि कंपनी ने इस समस्या की पहचान जनवरी में ही कर ली थी. कंपनी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को फिक्स कर सभी यूजर्स को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। फेसबुक के मुताबिक, 'कोई भी ऐसे सबूत नहीं हैं कि प्लेट टेक्स पासवर्ड कंपनी के बाहर लीक हुए हैं या फिर उनका कंपनी के अंदर गलत इस्तेमाल किया गया है.'
Facebook ने अपने ही CEO के पुराने पोस्ट किए डिलीट, अब नहीं हो रहे रिस्टोर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Apr 2019 08:04 AM (IST)
इससे पहले भी कंपनी पर ये आरोप लग चुका है कि फेसबुक ने हजारों लाख यूजर्स के पासवर्ड को ओपन में यानी की प्लेन टेक्स्ट फॉर्मेट में स्टोर कर रखा था. फेसबुक ने 'Keeping Passwords Secure' नाम के एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की पुष्टि की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -