व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से अलग दिखने के लिए फेसबुक ने डिजाइन किया नया लोगो
कंपनी में फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) हैं. आने वाले सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा.
टेक कंपनी फेसबुक अपने सब-ब्रांड व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे एप से अलग दिखने के लिए फेसबुक ने अपने लोगों में बदलाव किया है. मूल कंपनी के तौर पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक और अपने अन्य प्रमुख एप्स से खुद को अलग दिखाने की कोशिश जल्द ही एप के बदलाव के दौरान नजर आएगी.
कंपनी का नया लोगो बाद में कंपनी को उसके प्रमुख सोशल मीडिया फेसबुक एप से अंतर दिखाएगा, जिसकी अपनी ब्रांडिंग बनी रहेगी. इस बारे में बोलते हुए कंपनी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने सोमवार को एक बयान में कहा, "नई ब्रांडिंग स्पष्टता के लिए तैयार की गई और इससे कंपनी और एप में विजुअल अंतर पैदा करने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का उपयोग किया जाता है."
कंपनी में फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) हैं. आने वाले सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा.
यहां पढ़ें
Apple के नए 5G iPhone के बारे में सामने आई ये जानकारी, जानिए क्या होगा खास
फेसबुक नहीं लगाएगा राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक- मार्क जुकरबर्ग
वोडाफोन ने दिया बयान, भारत में कारोबार बंद करने की बातें निराधार अफवाह