Facebook Smartwatch: टेक जाएंट Facebook का नाम बदलकर Meta कर दिया गया है. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच भी मेटा के नाम से ही लॉन्च करेगी. नए नाम के साथ आने वाला ये कंपनी का पहला गैजेट होगा. इसकी खासियत होगी कि इसे फ्रंट कैमरे साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके ग्लास को Ray-Ban के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके डिजाइन के बारे में. 


ऐसा होगा डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Meta Smartwatch में राउंड स्क्रीन देखने को मिलेगी. इसकी स्क्रीन के किनारे कर्व्ड होंगे. इसका डिस्प्ले कहीं हद तक ऐपल वॉच की तरह होगा. इस स्मार्टवॉच के राइट साइड में एक बटन भी दिया जाएगा. मेटा वॉच के स्ट्रैप को अलग भी किया जा सकेगा. इस वॉच में ढेर सार फिटनेस ट्रैकिंग फीचर मिल सकते हैं. 


कब तक होगी लॉन्च
Meta Watch इसमें सेलुलर कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे आसानी से मैसेज भी किया जा सकेगा. इसमें मौजूद कैमरे के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं. फ्रंट कैमरे के साथ आने वाली ये पहली स्मार्टवॉच होगी. इस वॉच को कंपनी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. अगले साल ही यूजर्स इसे खरीद पाएंगे. 


Apple को देगी टक्कर
Meta Watch एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाएगी. ये वॉच ऐपल की स्मार्टवॉच को टक्कर देगी. ऐपल की स्मार्टवॉच को काफी पसंद किया जाता है और ये सबसे ज्यादा सेल होने वाली वॉच है. 


ये भी पढ़ें


Tips: अगर इस फेस्टिव सीजन आप खरीदने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान


Budget Smartphone Segment: क्या itel Vision 2S पैसा वसूल है? जानिए किस फोन को देता है टक्कर