फेसबुक अपने यूजर्स को नए-नए अपडेट देता रहता है. इस कड़ी में अब फेसबुक ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स को डार्क मोड फीचर की सौगात दी है. हाल ही में Whatsapp ने भी अपने यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को अपडेट किया था. फेसबुक काफी समय से अपने डार्क मोड फीचर की अपडेट पर काम कर रहा था. लेकिन अब इसे यूजर्स को दे दिया गया है. TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फेसबुक ने डार्क मोड फीचर रोल आउट कर दिया है.
ऐसे करें डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले फेसबुक ओपन करें. इसके बाद राइट हेंड साइड पर दिख रहे एरो पर क्लिक करें. यहां पर आपको स्विच टू न्यू फेसबुक का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फेसबुक का इंटरफेस बिल्कुल चेंज हो जाएगा. इसके अलावा यहीं पर एरो पर दोबारा क्लिक करने पर आप डार्क मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको वापस पुराने फेसबुक इंटरफेस पर जाना है तो स्विच तो क्लासिक फेसबुक पर क्लिक कर दें. इसके बाद आप पुराने फेसबुक इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे.
Whatsapp भी ला चुका है डार्क मोड
हाल ही में Whatsapp ने भी अपने यूजर्स की मांग पर डार्क मोड लॉन्च किया था. 3 मार्च को ट्विटर पर शेयर अपने वीडियो के कैप्शन पर Whatsapp ने लिखा, "आखिरकार Whatsapp पर डार्क मोड." डार्क मोड का Whatsapp यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था.
इस मोड से Whatsapp चैट के दौरान बैकग्राउंड डार्क हो जाता है. जिससे आंखों में थकान कम होती है और बैटरी की भी सेविंग होती है. कुछ महीने पहले ट्विटर और यूट्यूब ने डार्क मोड को शुरू कर दिया था. ऐप्पल और एंड्रॉइड दोनों ही डिवाइस में यह सिस्टम काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
नए अंदाज में आया Nokia 5310 XpressMusic, दमदार हैं फीचर्स
Realme Narzo 10 और 10A स्मार्टफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, जानें खास बातें