अब आपको फेसबुक पर 3D फोटो पोस्ट करने के लिए पोर्ट्रेट मोड (डेप्थ मोड) में फोटो लेने की आवश्यकता नहीं है. फेसबुक ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह 2D तस्वीरों को 3D में बदलने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से सभी स्मार्टफोन यूजर्स फोन में सिंगल रियर कैमरा होते हुए भी फेसबुक पर 3D फोटो पोस्ट कर सकते हैं. बता दें कि अब तक ये टेक्नोलॉजी उन स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करती थी जिनमें दो कैमरा सेटअप होता था.


फेसबुक ने अपनी एप को अपडेट किया है. इस अपडेट की मदद से आप अपनी किसी भी इमेज में 3डी में कन्वर्ट करके फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. चाहे वह तस्वीर एंड्रॉयड या आईओएस पर ली गई हो. इस टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत पुरानी फोटो को भी कन्वर्ट किया जा सकेगा.


फेसबुक का कहना है कि आईओएस डिवाइस में आईफोन 7 या उसके बाद के मॉडल को ही इस तकनीक की सुविधा मिल सकेगी. वहीं एंड्रॉयड में मिड रेंज तक के फोन जिनमें दो कैमरा सेटअप पोर्ट्रेट मोड के साथ दिया गया है उनको इसका फायदा मिलेगा. हालांकि ये फीचर्स कुछ ही स्मार्टफोन्स को दिया गया है.


फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग में लिखा कि अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए फेसबुक को लगातार अपडेट किया जाता है. इसी को लेकर अब मिडरेंज तक के स्मार्टफोन्स में 3डी सपोर्ट दिया जा रहा है. अब किसी भी पुरानी तस्वीर को यूजर्स 3d में कन्वर्ट करके लगा सकते हैं. फेसबुक की ओर से कहा गया हमें उम्मीद है कि ये नया अपडेट यूजर्स को काफी पसंद आएगा.


ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल


इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फेसबुक के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें.
इसके बाद न्यूज फीड में जहां Write something लिखा होता है वहां पर क्लिक करें.
इसके बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे जाएं. यहां आपको 3d फोटो का ऑप्शन दिखेगा.


ये भी पढ़ें-


Redmi Note 9 भारत में 12 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया नया टीजर


Realme Band भारत में 5 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स