30 अप्रैल से Facebook, Instagram और मैसेंजर एप्स विंडोज फोन पर नहीं करेंगे काम
ये फैसला उस समय लिया गया जब इस बात का खुलासा पहले ही हो चुका है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन प्लेटफॉर्म पहले ही खत्म हो चुका है. इस रिपोर्ट का खुलासा सबसे पहले विंडोजसेंटल ने किया. इसमें ये कहा गया है कि इंस्टाग्राम ने विंडोज फोन यूजर्स को नोटिफाई कर दिया है.
नई दिल्ली: फेसबुक अपने एप्स को विंडोज प्लेटफॉर्म से हटा रहा है. 30 अप्रैल के बाद फेसबुक इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर एप्लिकेशन का सपोर्ट विंडोज फोन से हमेशा के लिए खत्म कर देगा. इस बात का खुलासा माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने किया. ये फैसला उस समय लिया गया जब इस बात का खुलासा पहले ही हो चुका है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन प्लेटफॉर्म पहले ही खत्म हो चुका है. वहीं ये भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि विंडोज फोन पर फिलहाल कितने यूजर्स एक्टिव हैं.
इस रिपोर्ट का खुलासा सबसे पहले विंडोजसेंटल ने किया. इसमें ये कहा गया है कि इंस्टाग्राम ने विंडोज फोन यूजर्स को नोटिफाई कर दिया है. वहीं कुछ रेडिट यूजर्स के पास भी एक नोटिफिकेशन आया है कि 30 अप्रैल से पहले इन एप्स को हटा दियाज जाएगा.
सॉफ्टवेयर जाएंट ने विंडोज फोन बिजनस को साल 2016 में ऑफिशयली खत्म कर दिया था. वहीं कंपनी ने सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट भी खत्म कर दिया था. व्हॉट्सएप सिर्फ विंडोज फोन 8.1 और विंडोज 10 मोबाइल ओएस पर काम करता है.