facebook.com कुछ घंटों तक रहा डाउन, WhatsApp में भी आई दिक्कत
फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम को भी इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी आ रही थी.
![facebook.com कुछ घंटों तक रहा डाउन, WhatsApp में भी आई दिक्कत Facebook, Instagram, and WhatsApp are down for users around the world facebook.com कुछ घंटों तक रहा डाउन, WhatsApp में भी आई दिक्कत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/14172240/facebook.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक कुछ घंटों तक डाउन रही. पूरे विश्व के फेसबुक के यूजर्स को आज सुबह से ही इसे चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम को भी इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी आई. फेसबुक में ये परेशानी उसके डेस्कटॉप वर्जन में थी, लेकिन यूजर्स स्मार्टफोन में फेसबुक का इस्तेमाल कर पा रहे थे.
कई देशों में facebook.com के ओपन नहीं होने की बात सामने आई. मैसेंजर के भी कुछ वक्त तक काम नहीं करने की शिकायत यूजर्स ने की. ठीक ऐसा ही इंस्टाग्राम के साथ भी देखने को मिला. वहीं व्हाट्सएप पर यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही थी. व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स अपने मैसेज नहीं भेज पा रहे थे, क्योंकि ये मैसेज पर डिलवर होने का साइन ही नहीं आ रहा था. फेसबुक मैसेंजर पर यूजर मैसेज नहीं सेंड कर पाए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह से ही फेसबुक में दिक्कत रही. पिछले महीने भी ऐसा ही देखने को मिला था, जब फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम एक साथ ही डाउन हो गए हैं. उस वक्त फेसबुक को पूरी तरह से दिक्कत दूर करने में 24 घंटे का समय लग गया था. हालांकि बाद में फेसबुक ने बताया था कि सर्वर में कुछ बदलाव करने की वजह से यूजर्स के सामने परेशानी आई थी. आज के डाउन को लेकर फेसबुक की प्रतिक्रिया अभी आनी बाकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)