सैन फ्रांसिस्कोः फेसबुक ने इस साल की पहली छमाही में तीन अरब डॉलर का फायदा कमाया. इसके तहत कंपनी के लाभ में 76 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. फेसबुक को 1.94 अरब यूजर्स से 8.03 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला है. पिछली छमाही में यूजर्स की संख्या 1.86 अरब रही. इसके कारण फेसबुक के रेवेन्यू में साल दर साल 49 प्रतिशत की बढ़त हो रही है.


अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद फेसबुक झूठी खबरों और हिंसक वीडियो के कारण विवादों में फंसा हुआ था. हिंसक वीडियो को हटाने और अन्य चीजों पर निगरानी रखने के लिए फेसबुक अगले साल तक 3,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा. इसने फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाली बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपाय ढूंढना शुरू कर दिया है.


कई विवादों के बावजूद फेसबुक सोशल मीडिया नेटवर्क के खास सोर्स के रूप में बना हुआ है. इसमें पिछले साल की तिमाही की तुलना में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर हुई है.


फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक बयान में कहा, "हमारी 2017 की शुरुआत अच्छी हुई है. इस मजबूत वैश्विक समुदाय के समर्थन के लिए हमारी ओर से नए-नए तरह के नुस्खे तलाश किए जा रहे है."


फेसबुक को पहली तिमाही में मिले रेवेन्यू का 85 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल एड की वजह से आया है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद फेसबुक झूठी खबरों और हिंसक वीडियो के कारण विवादों में फंसा हुआ था.


हिंसक वीडियो को हटाने और अन्य चीजों पर निगरानी रखने के लिए फेसबुक अगले साल तक 3,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा. इसने फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाली बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपाय ढूंढना शुरू कर दिया है.