नई दिल्ली: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक अपने ट्रेंडिंग न्यूज सेक्शन को हटाने जा रहा है. कंपनी का मानना है कि सेक्शन अब आउटडेटेड हो चुका है जिसकी वजह से उसे हटाया जा रहा है. आपको बता दें कि फेसबुक का ये सेक्शन पिछले चार सालों से चल रहा था लेकिन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाया. आपको बता दें कि इस सेक्शन में फेक न्यूज, राजनीतिक संतुलन और खराब मानसिकता के लोगों के प्रबंधन में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की सीमाएं शामिल हैं.


कंपनी ने इस सेक्शन की शुरूआत 2014 में की थी. जिसके बाद अब फेसबुक का मानना है कि इसके बदले वो ब्रेकिंग न्यूज समेत कई नए फीचर्स टेस्ट कर रहा है. फेसबुक के न्यूज प्रोडक्ट के हेड एलेक्स हार्डीमन ने इसका एलान करते हुए कहा कि कंपनी अभी भी ब्रेकिंग और रियल टाइम न्यूज को लेकर प्रतिबद्ध है.


प्यू रिसर्च के अनुसार अमेरिका के 44 प्रतिशत लोगों को फेसबुक की मदद से न्यूज मिलता है.


एलेक्स हार्डीमन ने कहा कि जिस तरह लोग न्यूज़ जानने के मोबाइल का यूज़ करते हैं और जिस तरह न्यूज़ वीडियो का ट्रेंड बढ़ रहा है, हम ऐसे नए तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिससे लोग ब्रेकिंग न्यूज़ के बारे में सूचित रहें. साथ ही हम भरोसेमंद कॉन्टेंट और क्वालिटी सोर्स का भी खास ध्यान रखेंगे. उन्होंने बताया कि न्यूज़ फीड की पोस्ट में ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ इंडिकेटर के लिए फेसबुक 80 पब्लिशर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिसमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे देश शामिल हैं.