फेसबुक ने लॉन्च किया एक और ग्रुप कॉलिंग ऐप 'कैचअप', जुड़ा है ये खास फीचर
फेसबुक ने एक ग्रुप कॉलिंग ऐप 'कैचअप' लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स आठ लोगों से एक साथ ग्रुप में बातचीत कर सकते हैं.
सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने 'कैचअप' नाम से एक और ग्रुप कॉलिंग ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को फेसबुक की एनपीई टीम ने बनायाहै. फिलहाल अमेरिका में आईओएस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसकी टेस्टिंग चल रही है. इस ऐप की मदद से यूजर्स 8 लोगों के साथ ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं.
यूजर्स को पता चलेगा की कौन बात करने के लिए मौजूद हैं
हालांकि यह फेसबुक का पहला प्लेटफॉर्म नहीं है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp और मैसेंजर में भी ये सुविधा मिलती है. कैचअप और कई अन्य फेसबुक के स्वामित्व वाले ग्रुप कॉलिंग प्लेटफॉर्म के बीच मुख्य अंतर यह है कि कैचअप अपने यूजर्स को बताता है कि अन्य यूजर्स कब बात करने के लिए मौजूद हैं.
ग्रुप कॉलिंग को इंटरेस्टिंग बनाएगा ऐप
निक्की शाह (जो इस प्रोडक्ट को लीड कर रहे हैं) ने बताया, “ हमारी रिसर्च में हमने पाया कि लोगों को अक्सर पता नहीं होता कि उनके मित्र बात करने के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. कैचअप इस समस्या का समाधान करता है. यहां तक कि ये एक ग्रुप कॉलिंग को इंटरेस्टिंग बनाएगा.''
रेडी टू टॉक सेक्शन होगा ऐप में मौजूद
उन्होंने कहा कि जो लोग बात करने के लिए उपलब्ध होंगे, उन्हें कॉल में 'जॉइन ’करने के विकल्प के साथ एक“ रेडी टू टॉक ”सेक्शन के तहत एक साथ क्लब किया जाएगा. जबकि एक दूसरा सेक्शन भी ऐप में होगा जिसे' ऑफलाइन’ कहा जाएगा. TechCrunch की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप दिखाता है कि यूजर्स की कॉनटेक्ट लिस्ट के आधार पर सभी लोग बात करने के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. साथ ही इसके लिए किसी को भी फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-
दमदार बैटरी के साथ खरीदें ये 5 बेस्ट फीचर फोन, कीमत 999 रुपये से शुरू 5 हजार के बजट में खरीदें ये शानदार कूलर, गर्मी से मिलेगी राहत