नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए बुधवार को फेसबुक ने भारत के पांच राज्यों में डिजिटल स्किलिंग इनिशिएटिव को लॉन्च किया. इसके तहत आदिवासी लड़कियों को डिजिटल स्किल्स में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि गांव के स्तर पर वे अपने समुदाय में डिजिटल यंग लीडर्स बन सकें. इस इनिशिएटिव का नाम GOAL यानी की (Going Online As Leaders) है. इसके तहत पश्चिम बंगाल , महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और मध्यप्रदेश की इन सभी लड़कियों को डिजिटल लिट्रेसी, लाइफ स्किल्स, लीडरशिप और दूसरी चीजें सिखाई जाएंगी.
ऑन-ग्राउंड ट्रेनर्स के जरिए लड़कियों को डिजिटल लिट्रेसी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा 15 दिनों पर फेसबुक या वॉट्सऐप के जरिए बिजनेस, एजुकेशन, हेल्थ, पॉलिटिक्स जैसे अलग-अलग बैकग्राउंड की 25 मशहूर पर्सनैलिटीज प्रत्येक चार लड़कियों को अडवाइस देंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोग्राम विशेष तौर पर उन लड़कियों पर फोकस करेगा जिनका आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छूट गया है. इस प्रोग्राम का हिस्सा होने के लिए ऐप्लिकेंट की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और उसका आदिवासी मूल का होना जरूरी है.