नई दिल्ली: फेसबुक ने मैसेंजर एप को लेकर डार्क मोड का एलान किया है. ये फीचर सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए है. फीचर को एप सेटिंग्स की मदद से एक्टिवेट किया जा सकता है. इससे पहले डार्क मोड को Crescent moon इमोजी की मदद से चैट में एक्टिवेट किया जा सकता था.


सोशल मीडिया नेटवर्क ने साल 2018 में सबसे पहले डार्क मोड का एलान किया था लेकिन ये सिर्फ टेस्टिंग फेज में था. पिछले महीने इस फीचर को इस्टर एग के रुप में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया. फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को Crescent moon इमोजी के रुप में एक मैसेज भेजना होता था जहां यूजर्स के पास एक मैसेज नोटिफाई होता था कि आपने डार्क मोड को ढूंढ लिया है. मैसेंजर सेटिंग में आप इस फीचर को ऑन ऑफ भी कर सकते हैं.


लेकिन अब यूजर्स को ये सारी चीजें करने की जरूरत नहीं. मोड को सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर एप पर टैप कर ही सेटिंग पेज पर जाया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स को डार्क मोड का एक टॉगल बटन दिखेगा.


फेसबुक के अनुसार मैसेंजर डार्क मोड कम ब्राइटनेस देता है तो वहीं कांटॉस्ट और वाइब्रेंसी को भी बनाकर रखता है. जिससे आंखों पर कम नुकसान होता है. डार्क मोड की मदद से बैटरी की भी बचत होती है.