Facebook मैसेंजर को मिला व्हॉट्सएप का सबसे बड़ा फीचर, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
व्हॉट्सएप की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी अब आप किसी भी उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं जिसे आपने गलती से भेज दिया हो. इसके लिए आपको विंडो की तरफ से 10 मिनट का समय मलेगा.
नई दिल्ली: कई महीनों के टेस्ट के बाद आखिरकार फेसबुक ने अपना अनसेंड/ रिकॉल फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर का इस्तेमाल अब आप फेसबुक मैसेंजर में कर सकते हैं. फीचर को पिछले साल ही व्हॉट्सएप के लिए लॉन्च किया गया था. व्हॉट्सएप की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी अब आप किसी भी उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं जिसे आपने गलती से भेज दिया हो. इसके लिए आपको विंडो की तरफ से 10 मिनट का समय मिलेगा. लेकिन ये फीचर काम कैसे करता है? चलिए बताते हैं.
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
1. सबसे पहले यूजर्स को उस मैसेज को चुनना होगा जिसे वो डिलीट करना चाहते हैं.
2. एक बार सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स के पास दो ऑप्शन आएंगे
3. एक रिमूव फॉर एवरीवन
4. दूसरा रिमूव फॉर यू
5. अगर यूजर इस दौरान रिमूव फॉर एवरीवन को चुनता है तो मैसेज को रिप्लेस कर दिया जाएगा और फिर वहां लिखा आएगा कि यूजर ने मैसेज को हटा दिया है.
बता दें कि इस फीचर की शुरूआत पिछले साल फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने किया था जब उन्होंने अपने प्राइवेट मैसेज को भेजने के बाद डिलीट कर दिया था. फेसबुक ने इसको लेकर ये कंफर्म किया था कि उनके मैसेज समय के साथ एक्सपायर होते जा रहे हैं इसलिए डिलीट हो रहे हैं. जिसके बाद यूजर्स भी ये कहने लगे की उन्हें भी ये फीचर चाहिए. तब फेसबुक का जवाब आया था कि वो आने वाले महीनों में यूजर्स को अनसेंड फीचर देगा. नया अनसेंड फीचर दोनों iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.