Facebook Messenger को मिला व्हॉट्सएप का ये बेहतरीन फीचर, ऐसे करेगा काम
अनसेंड फीचर के बाद अब यूजर्स को कोट और रिप्लाई फीचर की भी सुविधा मिलेगी. कोट और रिप्लाई फीचर ठीक व्हॉट्सएप की तरह काम करेगा. आप किसी भी टेक्स्ट मैसेज, पिक्चर, जिफ, वीडियो या इमोजी को कोट और रिप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली: फेसबुक अपने मैसेंजर को अपडेट कर रहा है जहां यूजर्स को कोट और रिपलाई फीचर का ऑप्शन मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी एक मैसेज को कोट और रिप्लाई कर पाएंगे. ये फीचर ठीक व्हॉट्सएप के फीचर जैसा है.
अनसेंड फीचर के बाद अब यूजर्स को कोट और रिप्लाई फीचर की भी सुविधा मिलेगी. अनसेंड फीचर की मदद से अगर किसी यूजर ने एक मैसेज को सेंड कर दिया है तो उसके पास ये ऑप्शन है कि वो 10 मिनट के भीतर इसे डिलीट कर सकता है. ये फीचर व्हॉट्सएप के लिए भी उपलब्ध है.
कैसे करेगा ये फीचर काम
कोट और रिप्लाई फीचर ठीक व्हॉट्सएप की तरह काम करेगा. आप किसी भी टेक्स्ट मैसेज, पिक्चर, जिफ, वीडियो या इमोजी को कोट और रिप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस थोड़े देर तक रिप्लाई दबा कर रखना होगा.
फेसबुक ने हाल ही में ये एलान किया था कि वो मैसेंजर के साथ साझेदारी करने जा रहा है तो वहीं व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम भी. एक बार साझेदारी होने के बाद यूजर्स एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेज सकते हैं.