नई दिल्ली: एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए फेसबुक की तरफ से एक अच्छी खबर आई है जहां कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए डार्क थीम को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. ये फीचर अभी तक का मोस्ट अवेटेड फीचर माना जा रहा है. डार्क मोड आखिरकार मैसेंजर एप में शामिल हो गया है.


सोशल मीडिया जाएंट ने फेसबुक मैसेंजर के लिए डार्क मोड फीचर का एलान पिछले साल F8 डेवलपर कांफ्रेंस में एलान किया था. एनुअल डेवलपर कांफ्रेस के दौरान फेसबुक ने कहा कि था कि ये फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.


तो चलिए जानते हैं कि आप इस फीचर को कैसे अपडेट कर सकते हैं.


सबसे पहले आपको फेसबुक मैसेंजर को आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर खोलना होगा और इसके बाद किसी भी चैट को चुन कर उससे बात करनी होगी.


चैट थ्रेड में स्माइली फेस आइकन की तरह आपको एक मैसेज कंपोज विंडो का भी ऑप्शन दिखेगा.


इसके बाद इमोजी टैब में जाएं और Crescent moon इमोजी को चुन कर उसे भेजें.


भेजने के बाद आप देखेंगे कि आपके चैट के ऊपर Crescent moon emoji बारिश की तरह गिर रहा है.


एक बार एनिमेशन खत्म होने के बाद आपके पास कुछ इस तरह का एक मैसेज आएगा, '' आपको डार्क मोड फिचर मिल गया है'


इसके बाद टैप करें और सेटिंग्स पेज पर जाकर उसे ऑन करें.


अगर आपको इमोजी नहीं दिखता है तो Cresent moon इमोजी वाले ऑप्शन को बार बार क्लिक करें और प्रोसेस को दोहराएं आपके पास डार्क थीम आ जाएगा.