नई दिल्ली: सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मैसेंजर ऐप का लाइट वर्जन लॉन्च किया है. मैसेंजर लाइट ऐप यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. मैसेंजर लाइट वर्जन का साइज 5MB है.
फेसबुक ने मैसेंजर का यह लाइट वर्जन अपने उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है, जो कि धीमी स्पीड के इंटरनेट या फिर सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. मैसेंजर लाइट वर्जन के जरिए यूजर्स डेटा की बचत भी करेगा.
मैसेंजर लाइट का यूजर इंटरफेस बिल्कुल सिम्पल रखा गया है. फेसबुक की तरफ से जारी किए गए एक नोट में बताया गया है मैसेंजर लाइट ऐप में टेक्स्ट मैसेज सेंड करने से लेकर, फोटो और इमोजी का विकल्प भी मिलेंगे. इन सब फीचर्स के बावजूद मैसेंजर का साइज महज 5MB ही रखा गया है. चैट के इस्तेमाल के लिए मैसेंजर का लाइट वर्जन बहुत ही क्वीक है.
हालांकि, मैसेंजर लाइट में यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. मैसेंजर लाइट जर्मनी, श्रीलंका, जापान जैसे देशों में पहले से उपलब्ध था.
आपको बता दें कि फेसबुक ने कुछ साल पहले ही फेसबुक ऐप के लाइट वर्जन को भी लॉन्च किया था. फेसबुक लाइट कम बजट वाले स्मार्टफोन्स पर काफी पॉपुलर ऐप बन चुका है. हाल ही में फेसबुक ने जानकारी दी थी कि 20 करोड़ लोग फेसबुक के लाइट वर्जन का इस्तेमाल करते हैं.