जल्द Facebook के इस नए फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे आप, आया गया है ये नया टूल
Facebook ने अपना नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से यूजर्स के लिए फोटो और वीडियोज Google Photos में ट्रांसफर कर सकेंगे.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक लगातार कोई न कोई अपडेट कर के अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देता रहता है. अब एक नया अपडेट फेसबुक ने किया है. फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल लेकर आई है जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोटो और वीडियोज Google Photos में ट्रांसफर कर सकेंगे.
फिलहाल यह फीचर आयरलैंड में रोलआउट हुआ है और अगले साल पूरी दुनिया में उपलब्ध होगा. यह सुविधा फेसबुक के 'डाटा ट्रांसफर सुविधा' का हिस्सा है.
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ''इस प्रॉजेक्ट का मकसद यूजर्स के लिए अलग-अलग और हर साइज की सर्विसेज के बीच सुरक्षित रूप से एक सर्विस से दूसरी सर्विस में डेटा ट्रांसफर करना है, जिससे इन सर्विसेज का इस्तेमाल करने वालों का डेटा पोर्टेबल हो जाएगा.''
इसके अलावा फेसबुक ने हाल में ही ई मार्केट रिसर्च ऐप Facebook ViewPoints लॉन्च की है. इस ऐप में यूजर्स को फेसबुक सर्वे, टास्क और रिसर्च का हिस्सा बनने के बदले रिवॉर्ड्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
Realme 5s की सेल Flipkart और Realme.com पर आज, यहां जान लीजिए ऑफर्स के बारे में
Amazon ने लॉन्च किया नया फीचर 'अमेजन असिस्टेंट', जानें क्या है खास