फेसबुक पर अब टैग के लिए नहीं मिलेगा सुझाव, अपडेट में जारी हुआ नया फीचर
फेसबुक के बदलावों के बारे में पिछले दिनों कई तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं. नए अपडेट में अब वो बदलाव काम करने लगे हैं.
नई दिल्ली: टेक जाइंट फेसबुक इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव की तैयारी में लगा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है. फेसबुक का यह सॉफ्टवेयर अपने आप ही फोटो अपलोड करने पर टैग का सुझाव देता था. इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक लाइक काउंट को छुपाने पर भी काम कर रहा है.
फेसबुक ने टैग संबंधी सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की जानकारी दी है. फेसबुक ने बताया है कि वह अब ऐसी सैटिंग मुहैया करा रहा है जो केवल टैग करने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य इस्तेमाल के लिए फोटो में लोगों का चेहरा पहचानती है.
नए अपडेट के जरिए यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. फेसबुक यूजर्स को टैग सुझाव के फीचर के बजाए अब फेस रिकग्निशन सेटिंग का विकल्प मिलेगा, जिसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है.
Like को लेकर आएगा नया विकल्प
इंस्टांग्राम की राह पर चलते हुए फेसबुक अपने यूजर्स को 'Like' की संख्या को छुपाने का विकल्प देगा. फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के जरिए यूजर्स को लाइक काउंट हाइड करने का ऑप्शन मुहैया करवाएगा. इस फीचर को रिलीज करने से पहले फेसबुक पूरी तरह से टेस्ट करने पर विचार कर रहा है. हालांकि इस नए फीचर के बारे में जानकारी फेसबुक की एंड्रॉयड एप से लीक हुई है. फेसबुक के नए फीचर के बारे में जानकारी देने वाले एक रिसर्चर ने नए अपडेट के कोड को डिकोड किया है.
इंस्टाग्राम पर यह फीचर आने के बाद यूजर को यह दिखाई देता है कि उसकी पोस्ट पर कितने लाइक हुए हैं, पर फॉलोर्स को लाइक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती. इंस्टाग्राम का मानना है कि इस फीचर की वजह से उन लोगों की परेशानी जो कि लाइक काउंट को लेकर चिंतित हो जाते हैं.