नई दिल्ली: Facebook लगातार अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नया फीचर लॉन्च करता रहता है. अब खबरों की मानें तो Facebook अब NEWS नाम का एक नया फीचर लाने जा रहा है. इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस News टैब में सैकड़ों न्यूज़ पब्लिशर की न्यूज़ आपको दिखेगी. The Washington Post की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Facebook News टैब में कॉन्टेंट के लिए कंपनी पैसे भी देगी. कुछ महीने पहले The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया था.


Facebook News टैब को लेकर लेकर फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने भी इसी हफ्ते हिंट दिया था. उन्होंने कहा था, ''इस हफ्ते हम एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं और ये हाई क्वॉलिटी जर्नलिज्म से जुड़ा होगा. ये बड़ा इनिशिएटिव है जो न्यू एंड जर्नलिज्म पर आधारित होगा. हम इसके लिए कई लोगों के साथ पार्टनर्शिप कर रहे हैं ताकि एक ऐसा प्रोडक्ट बना सकें जो हाई क्वॉलिटी जर्नलिज्म को सपोर्ट करेगा.''


Facebook के इस फीचर से किसको कितना लाभ होगा ये तो वक्त बताएगा, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि इससे कई पब्लिशर्स को नुकसान हो सकता है. अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि क्या Facebook अपने इस नए फीचर टैब में लोकल न्यूज़ को भी लेगा या नहीं.