वाशिंगटन: अगर आप भी फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने के बाद समय के बेकार होने पर परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है. इसकी मदद से यूजर्स ये जान पाएंगे कि उन्होंने कितना समय फेसबुक चलाने में खर्च किया है और और वो डेली यूज लिमिट भी सेट कर सकते हैं.


इस फीचर के जरिए यूजर हर दिन फेसबुक चलाने के लिए एक निश्चित समय सेट कर सकते हैं और अगर उस समय के बाद भी वह फेसबुक चलाते हैं तो उन्हें फेसबुक नहीं चलाने का मैसेज आएगा. इस फीचर टूल का नाम कंपनी ने 'योर टाइम' रखा है.


कैसे सेट करें टाइम लिमिट


योर टाइम की मदद से यूजर फेसबुक यूज करने के दैनिक लिमिट को सेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें फेसबुक के मोर टूल ऑप्शन में जाना होगा और उसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट कर यहां पर वह फेसबुक यूज करने का समय सेट कर सकते हैं.


इससे पहले टाइम बेस्ट सोशल मीडिया यूज करने की इस सेवा की शुरुआत इंस्टाग्राम ने पिछले वीक की थी. मालूम हो कि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के ही पास है. टाइम बेस्ड इस सेवा की शुरुआत से यूजर्स को सोशल मीडिया पर खर्च होने वाले अपने समय का अहसास रहेगा और वो संतुलित तरीके से फेसबुक, इंस्टाग्राम चला सकेंगे.


Instagram में आया नया एक्टिविटी डैशबोर्ड फीचर, अब एप बताएगा कि आपने प्लेटफॉर्म पर बिताया कितना समय


डिजिटल प्लेटफार्म पर लोगों के हो रहे अत्यधिक समय खर्च पर संपूर्ण विश्व की कंपनियां चिंतित हैं. इसके लिए कुछ दिनों पहले एपल ने भी टाइम को लेकर यूजर को नॉटिफाई करने के लिए स्क्रीन टाइम नाम की सेवा की शुरुआत की थी. यूजर्स अपने खर्च होने वाले समय की जानकारी रख सकें इसके लिए गूगल भी डिजिटल वेलनेस नाम की सेवा ला रही है.


यह भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग किए जाने पर कांग्रेस बोली- राज्यपाल के फैसलों को कोर्ट में चुनौती दें महबूबा मुफ्ती


मुंबई: फडणवीस सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', आजाद मैदान में आज 20,000 किसान करेंगे प्रदर्शन


देखें वीडियो-