फेसबुक लाया कमेंट पर 'रिएक्शन बटन' का फीचर
नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक वो फीचर लेकर आया है जिसका सभी यूजर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है. फेसबुक ने पिछले साल पोस्ट पर लाइक के अलावा रिएक्शन फीचर जारी किया था और अब कंपनी कमेंट पर भी 'रिएक्शन बटन' का फीचर लाई है. आप अबतक जिस तरह पोस्ट पर लाइक, लव, फनी (हाहा), सैड (दुखी), वॉव और एंग्री (नाराज) जैसी छह प्रतिक्रिया दे रहे थे ठीक ऐसी ही प्रतिक्रिया कमेंट पर भी दे सकेंगे.
अब फेसबुक यूजर्स इस प्रतिक्रिया को पोस्ट पर आए पर्सनल कमेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे. फेसबुक के वेब वर्जन में ये फीचर जारी कर दिया गया है. हालांकि ये फीचर अभी रोल आउट हो रहा है लिहाजा सभी यूजर्स तक अभी ये नहीं पहुंच पाया है. एप यूजर्स नए वर्जन अपडेट के जरिए ये नया फीचर पा सकेगें.
इस फीचर में आपको किसी भी कमेंट पर अपने इमोशन और भी ज्यादा आसानी से व्यक्त करने में मदद मिलेगी. इस नए फीचर के तहत जब आप लाइक आइकन पर टैप करके होल्ड करेंगे तो आपको 6 अलग-अलग इमोजी मिलेंगे जिसमें लव, एंग्री, फनी जैसे ऑप्शन आपको मिलेंगे.