नई दिल्ली: गुरूवार को किए गए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि अमेरिकी युवाओं के बीच फेसबुक का क्रेज अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है.
प्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि फेसबुक जो पहले एक बड़े सोशल मीडिया जाएंट के रूप में जाना जाता था अब उसकी लोकप्रियता में धीरे धीरे कमी आ रही है.


सर्वे को अमेरिका के 51 प्रतिशत युवाओं के बीच किया गया जहां 13 से 17 साल के उम्र के युवा फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं 85 प्रतिशत यूट्यूब और 72 प्रतिशत इंस्टाग्राम और 69 प्रतिशत स्नैपचैट.


2014 के मुकाबले अब गिर रही है फेसबुक की लोकप्रियता


वहीं अगर हम 2014-15 की बात करें तो उस समय के प्यू सर्वे के अनुसार फेसबुक 71 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहा था.


आपको बता दें फेसबुक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा युवाओं के बीच किया जाता है तो वहीं सोशल मीडिया का इंपैक्ट भी युवाओं पर काफी है.प्यू के अनुसार 31 प्रतिशत लोगों पर फेसबुक का पॉजिटिव इंपैक्ट है तो 24 प्रतिशत लोगों का मानना है कि फेसबुक का प्रभाव उनपर बुरा असर डालता है. जबकि बचे 45 प्रतिशत लोगों का मानना है कि फेसबुक उनके लिए नॉर्मल है.


यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट हो रहा है मशहूर


जिन लोगों ने फेसबुक को लेकर पॉजिटिव बाते कहीं उनका मानना है कि फेसबुक से उन्हें कई तरह की जानकारियां मिलती है.  लेकिन कुछ सर्वे और रिपोर्ट की अगर मानें तो युवाओं के बीच फेसबुक की लोकप्रियता धीरे- धीरे गिरने लगी है. तो वहीं इंस्ट्रग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल अब युवा ज्यादा करने लगे हैं.  वहीं ई मार्केटर के अनुसार फेसबुक को इस साल करीब 2 मीलियन यूजर्स का नुकसान हुआ जिनकी उम्र 24 के नीचे थी.


वहीं पाइपर जाफरे के अनुसार स्नैपचैट अब युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है जहां 47 प्रतिशत युवा इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.