नई दिल्ली: बदलाव के सिलसिले को बरकरार रखते हुए फेसबुक की ओर से चुनिंदा पब्लिक पेजेज पर नए 'डाउन वोट' बटन की टेस्टिंग शुरू की गई है. फेसबुक 'डाउन वोट' बटन के जरिए गुमराह करने वाले पोस्ट और कमेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से खत्म करना चाहता है.


पिछले काफी वक्त से फेसबुक पर 'डिसलाइक' बटन के आने की बात सामने आती रही है. लेकिन फेसबुक के अधिकारी ने कहा है कि उनका यह 'डाउन बटन' 'डिसलाइक' का काम नहीं करेगा. उन्होंने बताया, ''हम एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहे हैं जिसके जरिए हमें लोगों का पब्लिक पेजेज के लिए फीडबैक मिल सके.'' 'डाउन बटन' की टेस्टिंग अभी केवल अमेरिका में चल रही है.


टेस्टिंग के दौरान फेसबुक लोगों को लाइक और रिप्लाई फीचर के साथ 'डाउन वोट' का विकल्प दे रहा है. जब भी कोई यूजर किसी पोस्ट या कमेंट पर 'डाउन वोट' करता है तो फेसबुक उन्हें 'गुमराह करने' या 'अपमानजनक' जैसे विकल्प देगा. इन विकल्पों को चुनकर उस पोस्ट या फिर कमेंट के खिलाफ रिपोर्ट की जा सकेगी.


 


फेसबुक इस 'डाउन वोट' बटन के जरिए बहुत ही महत्वपूर्ण डेटा इकट्ठा करना चाहती है. इसके साथ ही किसी पोस्ट पर मिलने वाले 'डाउन वोट' की संख्या को किसी भी यूजर को दिखाया नहीं जाएगा. टेस्टिंग के दौरान 'डाउन वोट' बटन का विकल्प सिर्फ पब्लिक पेजेज पर उपलब्ध है.


बता दें कि पिछले कुछ वक्त से ही फेसबुक अपनी न्यूज फीड में लगातार बदलाव कर रहा है. फेसबुक की ओर कहा गया कि वह अब लोगों की न्यूज फीड में मिलने वाले पब्लिक पेज के पोस्ट को कम दिखाएगा. इसके अलावा यह भी बताया कि समाज में बदलाव की पहल के लिए लोकल मुद्दों से जुड़े पोस्ट को तरहीज़ दी जाएगी.