नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग जाएंट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर जोड़ रहा है जहां ग्रुप चैट में अब एक साथ 250 लोगों को जोड़ा जा सकेगा. फेसबुक ने कहा कि हमने अपने 1.4 बिलियन यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म की मदद से इवेंट के साथ जुड़ने का मौका दिया है. जहां आप मीटिंग से लेकर डिस्कशन तक एक दूसरे से बात कर सकते हैं.
टेकक्रंच के रिपोर्ट के अनुसार अब आपके पास हर ग्रुप नोटिफिकेशन का इंवाइट आएगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप इसे ज्वाइन करना चाहते हैं या नहीं. इस अपडेट में यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल की मदद से भी जुड़ सकते हैं. जहां एक साथ 50 मेंबर्स की लिस्ट को शामिल किया जा सकता है.
यूजर्स के पास एक्टिव चैट थ्रेड को भी ब्राउज़ करने का ऑप्शन होगा. जहां आप नए को लॉन्च करना, मैसेज रिएक्शन के नोटिफिकेशन को ऑफ करना और कोई अगर आपको ग्रुप में मेंशन करता है. तो ये सारी चीजें इसमें शामिल होंगी. वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि ग्रुप एडमिन के पास लिस्ट को छोटा करने ग्रुप चैट को पूरी तरह से बंद करने का ऑप्शन होगा. बता दें कि इससे पहले आप एक ग्रुप में सिर्फ 150 लोगों को ही ज्वाइन कर सकते थे.