ई- कॉमर्स मार्केट में एंट्री करेगा Facebook, वॉलमार्ट और एमेजन से होगी सीधी टक्कर
फेसबुक जून महीने की शुरुआत में भारत में अपनी मार्केटप्लेस वेबसाइट का सॉफ्ट लांच करेगा. इसके साथ ही उसने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप की मदद से भारत के पेमेंट सेक्टर में घुसने के बाद फेसबुक अब ई- कॉमर्स मार्केट में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां उसकी टक्कर मार्केट में पहले से ही पांव जमा चुके वॉलमार्ट और एमेजन से होगी.
अपने बिजनेस को पूरी तरह से फैलाने के लिए सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक कई तरह के ब्रैंड्स से बात कर रहा है. फेसबुक जून महीने की शुरुआत में भारत में अपनी मार्केटप्लेस वेबसाइट का सॉफ्ट लांच करेगा. इसके साथ ही उसने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. फेसबुक इसके लिए नए टूल्स को डेवलप करेगा, जिससे कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स को अपलोड करने और स्टॉक को मैनेज करने में आसानी होगी. फेसबुक पेमेंट सिस्टम को भी इस साल के अंत में शुरू कर देगा.
नए तरीकों की मदद से मार्केट में जगह बनाएगा फेसबुक
फेसबुक ने इस बात की पुष्टि की है कि वो अपने मार्केटप्लेस में दुकानों से सामानों को प्रदर्शित करने के तरीकों का परीक्षण कर रहा है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि, '' हमने मार्केटप्लेस को पहली बार भारत में पिछले साल नवंबर में उतारा था जिसके बाद हम लगातार लोगों की जरूरतों को पूरा कर उसे विकसित कर रहे हैं और उनके अनुभव से सीख रहे हैं. हम ऐसे ही नए तरीकों की मदद से लोगों को ई- कॉमर्स से जोड़ते रहेंगे.''
हालांकि फेसबुक ने अपने मार्केटप्लेस को 6 महीने पहले लांच किया था जहां यह कंज्यूमर टू कंज्यूमर (सी-टू-सी) था और इसकी OLX व Quikr से मुकाबला करने की मंशा थी. लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाया. अब कंपनी इसी मार्केटप्लेस को पूरी तरह से ई-कॉमर्स वेबसाइट में तब्दील करेगी.
आपको बता दें कि भारत में ई- कॉमर्स मार्केट 2026 तक 200 बिलियन डॉलर के पार चला जाएगा. इससे पहले ये 19.6 बिलियन डॉलर का था, जिसके बाद यह बढ़कर 27 बिलियन डॉलर के पार पहुंचने की उम्मीद है.
एमेजन और वॉलमार्ट से होगी सीधी टक्कर
इंडिपेंडेट प्रोडक्ट कंसल्टेंट श्रीनाथ वी ने कहा कि, '' फेसबुक का मार्केटप्लेस भारतीय बाजार को टारगेट करेगा. इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा की विक्रेताओं को सोशल नेटवर्क को पहचानने में में थोड़ा वक्त लगेगा. जहां फेसबुक पर ऑनबोर्डिंग विक्रेता एक चुनौती हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और एमेजन के साथ टक्कर लेगा क्योंकि सभी एक ही कस्टमर्स के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन ब्रैंड्स और बेचने वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि ये उन लोगों के लिए भी एक चैनल बनाएगा.''
फेसबुक मार्केटप्लेस फिल्हाल 70 देशों में उपलब्ध है जहां हर महीने करीब 800 मिलियन लोग सामान को खरीदने और बेचने के लिए आते हैं.