नई दिल्लीः व्हाट्सएप इन दिनों अपने नए फीचर पर काम कर रहा है. फेसबुक अब व्हाट्सएप के जरिए भी बिजनेस करने का काम शुरु करने वाला है. इस नए फीचर में छोटे-बड़े बिज़नेस से जुड़ना आसान होगा. ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन अब कंपनी की ओर से इस फीचर का औपचारिक ऐलान किया गया है.


 रॉयटर्स के मुताबिक व्हाट्सएप ने अपना ब्लॉगपोस्ट जारी करके कहा है कि ''हम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं. इस ऩए फीचर से यूजर के लिए व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट से जुड़ना आसान होगा. हम फ्री व्हाटसएप बिजनेस एप पर काम कर रहे हैं. जिससे छोटी-बड़ी कंपनियां जुड़ सकती है. इसके साथ ही बड़े कस्टमर बेसवाली कंपनियां जैसे एयरलाइन, ई-कॉमर्स, बैंक और होटल भी इससे जुड़ सकते हैं.''


कैसे काम करेगा बिजनेस अकाउंट?
कुछ बिज़नेस एकाउंट्स को व्हाट्सएप के जरिया वेरीफाई कर दिया जाएगा. इसके लिए कांटेक्ट सूची में नाम के आगे हरे रंग का एक टिक मार्क होगा . इस निशान का मतलब है कि व्हाट्सएप ने इस बात की पुष्टि कर दी है की ये कांटेक्ट बिज़नेस अकाउंट है.


बिज़नेस अकाउंट से बात करते वक़्त चैट के मेसेजेस का रंग पीला होगा वहीं नार्मल मेसेजेस का रंग हलके हरे रंग का होता है. साथ ही बिज़नेस एकाउंट्स के मेसेजेस को चैट से डिलीट करने का कोई तरीका नहीं होगा.

अगर किसी बिज़नेस के फ़ोन नंबर को आपने अपनी अड्रेस बुक में सेव नहीं किया है तो व्हाट्सएप खुद ब-खुद उसे डिफॉल्ट उस नाम से सेव कर देगा. ये डिफॉल्ट नाम वो होगा जिससे बिज़नेस अकाउंट अपने लिए इस्तेमाल करना चाहता है. इतना ही नहीं अगर आप किसी बिज़नेस कांटेक्ट से बात नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि वो आपको मेसेजेस न करे तो आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं.