नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग जाएंट फेसबुक ने अब एक और नए फीचर की शुरूआत की है जिसमें अब पेज और प्राइमरी लोकेशन को लेकर भी जानकारी मिल सकेगी. वहीं फेसबुक अब इस बात की भी जानकारी देगा कि पेज कौन मैनेज कर रहा है. इस फीचर को फेसबुक और यूजर्स की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए लाया गया है. जानकारी और एड सेक्शन पेज के लेफ्ट साइड में देख सकते हैं.
जानकारी में क्या होगा?
इस जानकारी में ये बताया जाएगा कि पेज को कब बनाया गया था और उसका प्राइमरी लोकेशन क्या है और उसे कहां से मैनेज किया जाता है. वहीं कितने लोग उस पेज को किन किन देशों से मैनेज करते हैं इस बात की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. बता दें कि इस फीचर की शुरूआत 6 सितंबर 2018 से हो सकती है. फेसबुक ने कहा कि, पेज की जानकारी के साथ उस व्यक्ति का लोकेशन, उसका प्रोफाइल और डिवाइस कनेक्शन की भी जानकारी आएगी. हालांकि नया प्रोफाइल बनाने पर फेसबुक लोकेशन की जानकारी साझा नहीं कर पाएगा.
हालांकि पेज मैनेज कर रहे यूजर की पर्सनल जानकारी को लेकर फेसबुक ने कहा है कि जब तक यूजर नहीं चाहेगा की उसकी जानकारी को शेयर किया जाएगा तब तक हम ऐसा कदम नहीं उठा पाएंगे. वहीं फेसबुक ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अगर किसी यूजर को सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर संदेह होगा तो वो फेसबुक से अपनी लोकेशन और जानकारी को छुपाने का रिक्वेस्ट कर सकता है.
बता दें कि फेसबुक जल्द ही उन पेज के एडमिन्स को वेरिफाई करना शुरू करेगा जिनके साथ यूएस बेस्ड यूजर्स ज्यादा जुड़े हुए हैं. वहीं फेसबुक पेज एडमिन को उनका अकाउंट सिक्योर करने के लिए दो फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी देगा. वहीं इस कदम को फेक न्यूज से लड़ने को लेकर भी देखा जा रहा है. जहां अब कोई भी पेज अगर फेक न्यूज फैलाता है या उसका प्रचार करता है तो उसके खिलाफ एक्शन के अलावा ये भी पता लगाया जा सकता है उस पेज को कौन मैनेज कर रहा है, एडमिन कौन है और उसका लोकेशन कहां का है. फीचर के आने के बाद एक बात तो तय है कि फेक न्यूज पर काफी हद तक लगाम लगाया जा सकेगा.