केंद्र सरकार ने ‘ब्लूव्हेल चैलेंज’ गेम हटाने को लेकर गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट को लिखी चिट्ठी
केंद्र सरकार ने जानलेवा बन चुके गेम ‘‘ब्लूव्हेल चैलेंज’’पर रोक लगाने की अपील की है. सरकार ने सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस गेम से जुड़े लिंक हटाने को कहा है.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने जानलेवा गेम ‘‘ब्लूव्हेल चैलेंज’’पर रोक लगाने की अपील की है. केंद्र सरकार ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम हटाने के लिए गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट को चिठ्ठी लिखी है.
केंद्र सरकार ने सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस गेम से जुड़े लिंक हटाने को कहा है. केंद्र सरकार ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ ही सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को ब्लूव्हेल चैलेंज गेम से जुड़े लिंक हटाने को लेकर चिट्ठी लिखी है.
इसके अलावा ब्लूव्हेल चैलेंज गेम से मिलते जुलते नाम वाले गेम को भी हटाने को कहा गया है. केंद्र सरकार की ओर से ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस गेम को खेलने से बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति आने की शिकायत आ रही थी. इसके अलावा इसे खेलने के कारण आत्महत्या के भी केस सामने आए. हाल ही में मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में एक 14 साल के बच्चे ने 5 वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड की खबर सामने आई थी.
ब्लू व्हेल चैलेंज एक ऐसा गेम है जो कि यूजर्स को सोशल मीडिया के जरिए 50 दिन में इसके चैलेंज को पूरा करने के टास्क बताएं जाते हैं. लास्ट टास्क में यूजर्स को सुसाइड से ही चैलेंज पूरा होने की बात कही जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में ऐसे 10 गेम की वजह से 100 से ज्यादा बच्चों ने सुसाइड कर ली है. वैसे इस गेम के टास्क के दौरान कई ऐसे मौके आते हैं जो कि इंसान को सुसाइड के लिए उकसाते हैं. इस गेम में हाथ की नसों को काटने जैसे टास्क भी दिए जाते हैं.