कोरोना वायरस के संकट के बीच फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के हर कर्मचारी को 1000 डॉलर बोनस देने की घोषणा की है. द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मार्क जुकरबर्ग ने अपने सभी कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा जिसमें उन्होंने 1000 डॉलर यानी की लगभग 74 हजार रुपये का बोनस देने की बात कही है. ये कदम जब उठाया गया है जब कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में मंदी के आसार हैं.
बता दें कि इस समय फेसबुक में करीब 45 हजार कर्मचारी फुल टाइम काम कर रहे हैं. इसके अलावा भी हजारों कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा या नहीं इस बारे में अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि फेसबुक अकेली कंपनी नहीं है जो अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही है. एप्पल, गूगल, ट्विटर भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा कर चुके हैं.
वहीं फेसबुक ने मंगलवार को COVID-19 से प्रभावित छोटे व्यवसायों की मदद के लिए 100 मिलियन डॉलर के एक नए प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा भी की है. बताया जा रहा है कि ये प्रोग्राम 30 हजार छोटे व्यापारियों की मदद करेगा. आपको बता दें कोरोना वायरस के चलते फेसबुक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी के 28% से ज्यादा के शेयरों में गिरावट हुई है.
वहीं कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए फेसबुक ने 27 फरवरी को होने वाली F8 एनुअल सॉफ्टवेयर डेवलपर कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था. इसके अलावा मार्च में कोरोना के हालातों को देखते हुए फेसबुक ने कर्मचारियों से घर बैठ कर काम करने के बात रखी थी. साथ ही लोगों को जागरूक करने के प्रयास को लेकर फेसबुक ने टाइमलाइन पर हर तरीके के एडवरटाइजमेंट को बैन करके केवल फेस मास्क के एडवरटाइजमेंट पब्लिश करने शुरू कर दिए है.
ये भी पढ़ें-
जल्द लॉन्च हो सकता है नोकिया का 43 इंच का नया स्मार्ट टीवी, ये मिल सकते हैं फीचर्स
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट कार चार्जर, कीमत 799 रुपये