सैन फ्रांसिस्कोः दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने अपने 'फाइंड वाई-फाई' फीचर की सुविधा दुनिया भर में दो अरब से अधिक आईओएस एवं एंड्रॉयड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है. फेसबुक ने पिछले साल अपने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी. हालांकि तब फेसबुक ने कुछ चुनिंदा देशों के आईओएस यूजर्स को ही इस फीचर की सुविधा दी थी.


फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर एलेक्स हिमेल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, "हम अपने फीचर 'फाइंड वाई-फाई' को पूरी दुनिया में आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को देने के लिए तैयार हैं. हमने पिछले साल इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था."


उन्होंने आगे लिखा है, "पिछले साल लॉन्च करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर न सिर्फ यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी है, बल्कि उन इलाकों में खास तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता."


हिमेल के अनुसार, "यह फीचर यूजर्स को आस-पास मौजूद वाई-फाई हॉटस्पॉट को स्पॉट करने में मददगार है, जिसे व्यापार समूह अपने फेसबुक पेज के जरिए शेयर कर सकते हैं. इसलिए आप चाहे जहां भी हों, अगर आपका मोबाइल डेटा नेटवर्क अच्छा नहीं है, तो आप नजदीकी डेटा कनेक्शन खोज सकते हैं."


इसके लिए फेसबुक यूजर्स को फेसबुक एप के मोर टैब पर क्लिक करना होगा, जहां उन्हें फाइंड वाई-फाई टैब का ऑप्शन दिखाई देगा.
फाइंड वाई-फाई टैब को ऑन करने के साथ ही यूजर नजदीकी डेटा नेटवर्क का पता लगा सकते हैं.