Fastrack: कंपनी की नई स्मार्टवॉच Reflex Play लॉन्च, 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ खेल पाएंगे गेम्स भी
Fastrack Reflex Play: इस स्मार्टवॉच से यूजर्स स्लीप, हार्ट रेट(Heart Rate), ब्लड प्रेशर और शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा महिलाएं अपने पीरियड्स डेट्स को भी ट्रैक कर सकती हैं.
![Fastrack: कंपनी की नई स्मार्टवॉच Reflex Play लॉन्च, 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ खेल पाएंगे गेम्स भी Fastrack Reflex Play smartwatch launched with 25 sports modes Fastrack: कंपनी की नई स्मार्टवॉच Reflex Play लॉन्च, 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ खेल पाएंगे गेम्स भी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/977fe3b2afd16ccd3932b599ca9177581658739801_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fastrack Reflex Play Launch: फास्टट्रैक Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स कंपनी की तरफ से दिए गए हैं. साथ ही 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टवॉच Reflex Play में गेम्स भी दिये गए हैं.
Fastrack Reflex Play की कीमत
Fastrack Reflex Play को कपंनी ने चार अलग-अलर कलर में लॉन्च किया है. जिनमें ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और पिंक कलर शामिल हैं. Fastrack Play की कीमत 7,995 रुपये है. हालांकि अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान लोग इसे 5,995 रुपये खरीद सकते हैं. साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का तुरंत डिस्काउंट मिल रहा है.
Fastrack Play के फीचर्स
Fastrack Reflex Play में कई एनिमेटेड वॉच फेस दिये गए हैं. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नोटिफिकेशन फीचर दिए गए हैं. इसकी मदद से जरूरी मैसेज, इमेल्स, वेदर अपडेट्स और कैलेंडर देख सकते हैं. साथ ही इस स्मार्टवॉच में 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, योगा के दिये गए हैं.
Fastrack Reflex Play के स्पेसिफिकेशन
Fastrack Reflex Play की स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 1.3 AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कॉम्पिटिबल है. इस स्मार्टवॉच में ब्रीदिंग एक्सरसाइज, बिल्ट इन गेम्स, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स भी कंपनी की तरफ से दिये गए हैं. इसके अलावा इसमें इनबिल्ट गेम्स होने के चलते आप वॉच पर ही कई गेम्स खेल सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि Reflex Play स्मार्टवॉच की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चलेगी. वहीं डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग दी गई है.
Fastrack Reflex Play स्मार्टवॉच से आप स्लीप, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए एक खास फीचर दिया गया है, जिसके जरिये महिलाएं अपने पीरियड्स डेट्स को भी ट्रैक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Honor: कंपनी ने लॉन्च की अपनी X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV, वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन से है लैस
Instagram रील्स बनाते समय फॉलो करें ये टिप्स, लाइक्स और फॉलोअर्स की होगी बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)